Sunday, 20 December 2015

Kashmiri Or Bengali Presidential Candidate for AMUSU

It is not an exaggeration to say that Aligarh Muslim University nurtures the best politicians of the world than Academicians or Scientists. Politics is not merely the name of contesting elections but it touches every sphere of our lives namely Media, Academics, Business. From the day of Aligarh's establishment, it aims to promote Political Activism among the Muslims of India. Sir Syed Ahmad Khan established Siddon Club, later known as Student Union, for the promotion of Activism among the Students of Mohammedan Anglo Oriental College and later Aligarh Muslim University. It is also said to be a proposer of Two Nation Theory. This University gave many prominent Muslim faces to Indian Politics. Any kind of Political Commotion in Aligarh Muslim University has direct effect on Indian Politics. Student Union of AMU promoted many young political activist since its establishment. 
I personally supported many candidates in the elections during my stay in Aligarh from 2005 to 2013, then I left to Bombay. Surprisingly, I rejoined AMU with a gap of two years. In those days of my stay, I believed in Regionalism. I supported many candidates of my lobby only because my lobby backed up their candidature. It never mattered to me whether these candidates are worth for University or not. I was a Blind Follower of Ghettoised Lobby. Luckily, I got an opportunity to jump across Katthpula and Aligarh Railway Station. I travelled a long distance of India and eventually, experienced a lot in these two years of my travel and visited many Universities like Jawahar Lal Nehru University, Delhi University, Jamia Millia Islamia, Osmania University, Heydrabad Central University, Ambedkar University, Punjabi University, Indian Institute of Technology, Indian Institute of Sciences and many more. It proved me a turning point in my political understating. 
Having experience of Rural, Tribal areas or Kashmir, Now I can understand the problems of a Kashimiri, or a Dalit. Narrowly speaking, Muslims all over India have same state as compared to Dalits. Both are being victimised of Brahmanism. Arrested many times by Indian Police on the charges of Suspected Terrorist and later being acquitted after many years in Jail. Kashmiri and Bengali Muslims are being arrested in the name of Bengla Deshi Ghuspethiya in Bengal and Militants in Kashmir. I have no doubt on the reasons of these attacks on Mulims by Hindutvised Police and Army, and the reasons are very simple in my opinion. It is a lack of leadership among the Kashmiri and Bengali Muslims. Kashmir's current leaders are either puppets of political parties or hungry of powers. They have little or no sympathy over what is happening in Valley. Same is the situation with Bengali Muslims, they do not have leaders either, or have less courageous representatives or puppets. Bengal is ruled by Communists many years but gave no security to Muslims. 
Having described the situations, now you may question how Aligarh is responsible for the attacks on Kashmiris and Bengalis. Yes, In My opinion, AMUSU is indirectly responsible for these attacks. AMUSU, as being the guardian of Indian Muslim Political Thinkers gave no Young Political Leaders from Kashmir or Bengal in recent elections of many years. Whatsoever the reasons are, I must say our local problems of Regionalism and Lobbies, led to many killings in Kashmir. Isn't it our duty to give a young Kashmiri or Bengali Aligarian Leader to Bengali or Kashmiri Politics? Must not we give an Activist from AMU who can raise the issues of atrocities on Muslims by Centre or enslaved state governments. Are we not witness of Courage of an Aligarian? Let an Aligarian speak in Bengal's or Kashmir's Assembly or in Parliament. There are many faces in Kashmir, Bengal or Assam from Aligarh but are you satisfy of what they are doing. I am thinking it is a high time to think of a paradigm shift in Indian Politics through AMUSU's platform. 
Moreover, I am very disappointed to see the current trend of AMUSU's Elections. It seems to me that Chair's elections are preplanned by lobbies. To say, I witness the chair of President by a Bihrai or sometimes a general student like Shahzad Alam Barni or Abdullah Azzam recently but still it has question on these two or including Abdul Hafiz Gandhi are the faces of Uttar Pradesh, Bihar (or Jharkhand), why not a general student from Kashmir, Bengal, Kerala, Karnataka, Rajasthan, etc. Do these people not need an Aligarian Political Leader. Let's talk about Other Chairs, it has become trend to give Vice- President someone from Eastern Uttar Pradesh or NRSC, and A Secretary from Western Uttar Pradesh or Vice-Versa. 
A report of The Hindu said that almost a decade after Sachchar report, 80 per cent of Muslim households depend on manual labour for livelihood or members of one fifth of the households are illiterate. Approximately, Muslims constitute 25-26 per cent of Bengal population, that is one in four persons is a Muslim in the State. While Bengal has almost no record of large-scale communal violence over decades, the socio-economic condition of the community has not improved. The Prime Minister-appointed Sachar Committee placed Bengal in the category of “worst” performing States.
Bengali leadership has shown its worst in state. Giving no rise to the socio-economic condition of Bengali Muslims, there demands a new political face of Msulims. I believe we the students of Aligarh Muslim University who have no sympathy towards lobbies must join hand and promote a Bengali Leadership. Or else, Lobby of any region can choose their candidates from Bengal or Kashmir or any state where Muslims are in worst condition, for instance, Chhatisgarh, Rajasthan or Oddisha. I am very clear on my point that in the coming election of AMUSU, I will support and campaign for any Non-Hindi candidate.   

Monday, 14 December 2015

बड़े लोग: शेरकोट के माजिद की कहानी

माजिद छटी क्लास में पढ़ रहा था। माजिद के अब्बू शेरकोट के एक ब्रश के कारखाने में काम करते थे। माजिद हिन्दुस्तान के उन आम बच्चों में से एक था जो एक दिन में दो रूपये खर्च करके ये समझते थे की आज बहुत फ़िज़ूलखर्ची की। उस के अब्बू सुबह सात बजे कारखाने चले जाते और रात को देर रात घर वापिस आते। माजिद के अब्बू अपना और अहले खाना के पेट को भरते भरते अपने आप को भूल गए थे। सोचते थे इतनी महंगाई और चार बच्चों का साथ। आखिर कैसे गुज़ारा हो पायेगा। माजिद छठी दर्जे में था पर अपने साथ के बच्चों से उसका ज़हन बहुत आगे था। वो जब अपने मोहल्ले के बच्चो को देखता तो उसके ज़हन में ये सवाल आते थे की ये लोग हमसे अलग क्यों हैं। जब भी वो मैदान में खेलने जाता तो बाकी बच्चे उसे अपने साथ नहीं खेलने देते थे। एक दिन उस ने दूसरे बच्चे को ये कहते हुए सुन लिया ''मेरे अब्बु ने मना किया है इसके साथ खेलने को, ये छोटे लोग हैं''. ये बात माजिद के दिमाग में बैठ गयी।  
एक दिन उस के मासूम से ज़हन ने ये बात अपनी अम्मी से पूछी ''अम्मी! ये बच्चे मुझे अपने साथ क्यों नहीं खेलने देते''. 
''बेटा, ये बड़े लोग हैं. तुम्हारे अब्बु इनके कारखानों में नौकरी करते हैं. इनकी और हमारी कोई बराबरी नहीं है'', अम्मी ने समझाते हुए जवाब दिया।
''पर अम्मी मोलवी साहब ने मस्जिद में बताया की इस दुनिया में सब बराबर हैं, फिर ये हमें छोटा क्यों समझते हैं'' उस ने बड़े भोलेपन से कहा। 
माजिद की अम्मी ने उस की इस मासूमियत को देख कर सोचा की काश उसका जवाब उनके पास होता। उस वक्त अम्मी ने उस की बात काट ज़रूर दी थी लेकिन माजिद का ज़हन जो बहुत तेज़ चलता था उसमे सवाल चलते ही रहते थे। उस के दिमाग में अम्मी के लफ्ज़ ''ये बड़े लोग हैं'' घर कर गए। अब माजिद जब भी मैदान में खेलने जाता तो बड़े घरों के बच्चों के पास कभी नहीं जाता। मासूम से ज़हन में बड़े लोग और छोटे लोग की एक दीवार खिंच गयी थी। शायद वह अकेला नहीं था जिसके ज़हन में ये दीवार खिंची थी उसके जैसे बहुत ऐसे बच्चे थे।
गर्मियों के दिन थे माजिद के अब्बू की तबियत अचानक खराब हुई जल्दी जल्दी में उन्हें धामपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। अब्बु की हालत दिन ब दिन और ख़राब होती गयी और वो बीमार रहने लगे। एक दिन अब्बु ने मौत को गले लगा लिया। उनकी मौत जिस बीमारी से हुई वो बीमारी उन्हें सूअर के बाल के काम करने से हुई। सूअर के बाल में जो गन्दगी होती है उससे उनको बीमारी लग गयी थी और वो बीमारी धीरे धीरे बढ़ती गयी। कारखाने के मालिक को जब ये पता लगा तो उसने अब्बु की कारखाने से छुट्टी कर दी और दस हज़ार रूपये इलाज कराने के लिए दे दिए। दस हज़ार में क्या इलाज हो पाता? एक दिन मौत को गले लगाना ही था। 
ज़िन्दगी बड़ी मुश्किल हो गयी थी। अम्मी ने इद्दत पूरी करके कारखाना मालिकों के घरों में कपडे धोना और झाड़ू लगाना शुरू कर दिया। एक बड़ा भाई था उसने भी लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया। इस तरह ज़िन्दगी चलती रही। रोज़ फ़ाक़े खीचना घर वालों की आदत हो गयी थी। माजिद अब नवी दर्जे में आ गया था। उस के दिमाग में बस यही चलता था ''बड़े लोग और छोटे लोग''. माजिद ने ये फैसला लिया की वो एक दिन अपने शहर के कारखाना मालिकों की ही तरह बड़ा आदमी बनेगा। वह भी शेरकोट के आम बच्चों की ही तरह एक गाड़ी और एक मकान का ख्वाब देखने लगा। ज़िन्दगी का एक ही मकसद बना लिया क़ि उसे बड़ा आदमी बनना है।  
माजिद बारह्वी दर्जे में आ गया। अम्मी ने कहा की वो कोई काम सीख कर सऊदी अरब चला जाए लेकिन उस के दिमाग में तो बड़ा आदमी बनने की धुन सवार थी। घर वालों की एक न सुनी और रात की तारीकी में घर से भाग गया। किसी ने बताया की अलीगढ में एक यूनिवर्सिटी है वो अगर वहां पढ़ेगा तो बहुत आगे निकल जाएगा। माजिद अलीगढ आ गया। अलीगढ पहुंचकर उसने मेहनत मज़दूरी की। वक्त कटता गया। माजिद को अलीगढ में दो साल हो गए थे। तब तक उस ने प्राइवेट बारहवीं भी कर ली थी। अगले तीन सालों में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बी ऐ भी कर लिया। और फिर वो अलीगढ से देल्ही चला गया। देल्ही में उसने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एम ऐ किया। इसी बीच उसने विदेश की यूनिवर्सिटी से पीएचडी के लिए अप्लाई कर रखा था। माजिद को इंग्लैंड की एक अच्छी स्कालरशिप मिल गयी और वो इंग्लैंड चला गया। 
शेरकोट से इंग्लैंड तक के सफर में उसे वक्त का पता ही नहीं चला। उसको आज भी एक ही धुन सवार थी बड़ा आदमी। माजिद ज़िन्दगी की ऊंचाइयों को छूता गया और एक दिन बहुत जाना माना राइटर बन गया। आज वह इतना बड़ा आदमी बन गया था की बड़े बड़े उसके सामने छोटे पड़ गए थे। इस सफर में बहुत परेशानियां आयीं। अब ज़ाहिर है एक मज़दूर के बच्चे को फूटपाथ से उठकर महल में जाने में कितनी परेशानियां आएगी। उसे एंजेलिना नाम की लड़की से मोहब्बत हो गयी और वो उससे शादी करके इंग्लैंड में ही शिफ्ट हो गया। एक दिन माजिद को उसके भाई का फ़ोन आया की उसकी अम्मी की तबियत बहुत ख़राब है और वो अपनी आखिरी साँसे गिन रही हैं, उनकी ख्वाहिश है क़ि वो मरने से पहले एक बार माजिद को अपने सीने से लगाना चाहती हैं। 
अगली सुबह माजिद एयर इंडिया की फ्लाइट से अपनी बीवी और आठ साल के बच्चे के साथ हिंदुस्तान पहुंचा। शेरकोट पहुंचा तो देखा वहां की आबो हवा सब बदल गयी थी। सब कुछ था पर अब कुछ पहले जैसा न था। लेकिन एक बात आज भी वही थी वो था वहाँ का अमीर और ग़रीब। अमीर और अमीर हो गया था, ग़रीब और ग़रीब हो गया था। जिस शहर को माजिद ने छोड़ दिया था आज उस शहर के बच्चे माजिद को किताबों और अखबारों में पढ़ते थे। माएँ अपने बच्चों को उस के किस्से बड़ी शान से सुनाती थीं। बाप अपने बेटों को माजिद के जैसा बनने की सलाह देते। गाडी जैसे ही उसके घर के सामने पहुँची तो उसने देखा उसके शहर का हर जाना माना अमीर उसके इस्तेकबाल के लिए खड़ा है। वो बच्चे भी अब बड़े हो गए थे जिन्होंने उसे कहा था की हम छोटे लोगों के साथ नहीं खेलते। अलबत्ता खैर मक़्दम के लिए उसके घर मौजूद थे।
उस को आये हुए दो दिन हो गए थे वो सबसे मिला। हर इंसान उसे इस तरह मिल रहा था जैसे बीते हुए कल में कुछ हुआ ही न हो और उन्हें पता भी कैसे होता जो इंक़िलाब चल रहा था वो तो सिर्फ माजिद के दिमाग में था। माजिद सोच रहा था कितनी अजीब दुनिया है शेरकोट की। यहाँ हर इंसान मफाद परस्त है। हर किसी को एक दूसरे से नहीं उसके पैसे से प्यार है। पैसे के लिए ये लोग कितना भी ज़मीन पर गिर जाते हैं। कोई ग़रीब होता है तो उसको अपने साथ बैठाते हुए कतराते हैं और अमीर अगर ज़लील इंसान भी हो तो उसे बड़ी शान से अपने पास बैठाते हैं। ये कैसे कारोबारी लोग हैं। ये कैसी दुनिया है। माजिद इसी उधेड़ बुन में खोया हुआ था की अचानक उसे अपने बचपन का खेलने वाला मैदान याद आया। वो अपने बेटे फरहान को लेकर उस मैदान में आ गया जहाँ वो खेलता था।  
अब मैदान पहले जैसा नहीं था। अब आम लोगों के लिए बंद हो गया था। वहाँ सिर्फ कुछ बच्चे ही खेल रहे थे। एक बच्चा साइड में बैठा था। वो खेल नहीं रहा था। सिर्फ खेल को देख रहा था या जो बच्चे खेल रहे थे उनमे से अगर किसी को कोई काम होता जैसे पानी की बोतल लाकर देना या कोई दूसरा काम कर देता। माजिद उसके पास गया।  
''आपका नाम क्या है?'' माजिद ने उस बच्चे से पूछा। 
''जी, आफताब'' बच्चे ने जवाब दिया।  
''क्या करते हो?'' माजिद ने सवाल किया। 
''में कारखाने में काम करता हूँ'' आफताब ने कहा।  
''तुम इन बच्चों के साथ नहीं खेलते'' 
''नहीं''
''क्यों''
''ये बड़े लोग हैं'' आफताब ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया।
उस बच्चे के ये लफ्ज़ माजिद के ज़हन को झिंजोड़ गए। वो अपनी ज़िन्दगी के उस माज़ी में खो गया जिससे वो हमेशा किनारा करता रहा। ये लफ्ज़ उसके लिए कितना दर्दनाक था। माजिद उस बच्चे को ये नहीं बता पाया की वो जिन्हे बड़े लोग कह रहा है वो सिर्फ शेरकोट में ही बड़े लोग हैं। शेरकोट से बाहर बड़े लोग इन्हे नहीं कहा जाता। हर जगह के अपने बड़े लोग होते हैं। जाहिल समाज में जिसके पास पैसा होता है वो बड़ा होता है। पढ़े लिखे समाज में जो बहुत पढ़ा लिखा होता है वो बड़ा होता है। शेरकोट के ये बड़े लोग उन जगहों पर क़दम भी नहीं रख सकते जिन जगहों पर एक पढ़ने वाला बच्चा जा सकता है। माजिद को ख्याल आया की आज जो उसका समाज है उसके सामने ये शेरकोट के बड़े लोग छोटे हैं। इन बड़े लोगों के ख्वाब सिर्फ एक गाडी और एक बंगला होता है। आज वह जिस ज़िन्दगी में जीता है वहां गाडी और बंगला ख्वाब नहीं बल्कि ज़रुरत है।
माजिद अपनी सोच से बाहर आया तो देखा फरहान उन बड़े घरों के बच्चों के साथ खेल रहा है। आफताब पहले की ही तरह बैठा हुआ इस बात का इन्तिज़ार कर रहा है कि कब छोटे मालिक आवाज़ दें और कब वो भागे। उस ने एक नज़र आफताब पर डाली और उठ खड़ा हुआ। फरहान के पास गया और बोला ''फरहान''
''जी पापा'' फरहान बोला।
''आप इन बच्चो के साथ मत खेलिए'' माजिद ने कहा।
''क्यों पापा'' फरहान ने बड़ी मासूमियत से पूछा।
माजिद ने ज़िन्दगी भर के दर्द को अपने दिल में समेटते हुए कहा,''क्योकि ये छोटे लोग हैं, ये हमारी बराबरी के नहीं''.   

Tuesday, 8 December 2015

उदास नस्लें:अलीगढ की सियासत में खोया हुआ कल

अरशद अहमद , ये नाम कभी इतिहास बन पायेगा, ये नाम कभी अपनी पहचान बना पायेगा, ये नाम कभी दुनिया के रुख को बदल पायेगा? इसी उधेड़ बुन में अरशद की सुबह और शाम गुज़रती थी. अरशद एक बहुत ही अमीर घराने में पैदा हुआ लेकिन किस्मत को अरशद की ये ज़िन्दगी मंज़ूर नहीं थी. अरशद जब दस साल का था तब अरशद के वालिद का इंतेक़ाल हो गया. वालिद के इंतेक़ाल के बाद अरशद के घर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. सबसे पहले रिश्तेदारों ने अपने असली चेहरे दिखाए. फिर धीरे धीरे हर इंसान अपने अंदर के जानवर को ज़ाहिर करने लगा. अरशद के वालिद अहले खाना के लिए खूब रूपये और ज़मीन जायदाद छोड़कर गए. पैसा तो जिसके पास था वो हड़प गया. सिर्फ बैंक के एकाउंट्स में जो पैसा था वो अहले खाना को मिला. अम्मी इद्दत में थी और कारोबार खत्म हो गया था. मरते क्या नहीं करते जवान बहनें और माँ का साथ, बैंक के पैसों से ही घर का खर्च चलने लगा. एक दिन तो बैंक से पैसे खत्म होने ही थे. कारोबार के खत्म होने पर अम्मा को ये फ़िक्र सताने लगी की अरशद का मुस्तक़बिल क्या होगा. तब अम्मा से किसी नफीस इंसान ने बताया की अलीगढ में पढाई का खर्च ना के बराबर है अगर अरशद अलीगढ से तालीम हासिल करे तो आगे की पढाई कर सकता है.
अरशद का दाखिला अलीगढ में हो गया. क़िस्मत से अरशद को आफताब हॉल रहने के लिए मिला. दाखिले के फ़ौरन बाद हॉस्टल के लिए अर्ज़ी दाखिल कर दी. तीन घंटे प्रोवोस्ट ऑफिस में बैठने के बाद पानी पिलाने वाले से पता चला की आपकी फाइल जमा हो गयी है अब आप महीने दो महीने में आकर पता कर लिया करें की कमरा कब मिलेगा. अरशद के ऊपर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा था. जेब में सिर्फ बारह सो रूपये ही बचे थे दाखिले की फीस जमा करने के बाद. अरशद की आँखों के आंसुओं को शायद वो शरीफ इंसान महसूस नहीं कर पाया. अरशद अंदर ही अंदर घुटन सी महसूस करने लगा, पूरा बदन गरम होने लगा और पसीने बदन से छूटने लगे. नया शहर, नए लोग और जेब में सिर्फ बारह सो रूपये. पांच बजने वाले थे और ऑफिस बंद होने का वक्त हो गया. अब तो अरशद को ऑफिस से उठना ही था. अरशद अपने बैग के साथ सर स्येद हॉल नार्थ के सामने आकर बैठ गया. लोगो से पता चला की कमरे का किराया कम से कम एक हज़ार रूपये है और इतने ही टिफ़िन का भी हैं. पानी हलक से नीचे नहीं उत्तर रहा  था. फिर किसी ने बताया चुंगी पर एक लॉज है जिसमे दो सो पचास रूपये महीने पर एक कोना मिला जायेगा रहने के लिए, अरशद ने तब चेन की सांस ली. चुंगी पहुंचकर एक कमरा किराए पर लिया. कम से कम सर छुपाने की जगह हो गयी थी.
अरशद रोज़ प्रोवोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने लगा लेकिन उसे कमरा नहीं मिला. पैसे खत्म होने लगे. अरशद की दोस्ती एक लड़के से हो गयी थी जिसके पास साइकिल थी. अरशद उससे साइकिल उधार लेकर अलीगढ शहर जाने लगा और घर के सामन की फेरी करने लगा. इससे उसकी कमाई होने लगी. अब कम से कम अम्मा सुकून में थी की बच्चा पढ़ लेगा. अरशद इतना कमाने लगा की अपना और कमरे का खर्च दोनों निकाल लेता. कुछ दिनों बाद छोटे भाई और बहनों के लिए थोड़े बहुत जो पैसे बचते थे वो भी भेज दिया करता था. एक साल बीत गया. बेहेन ने बारहवीं बहुत ही अच्छे नम्बरों से पास की. अरशद ने उसे भी अलीगढ में दाखिला दिलवा दिया. अब अरशद पर खुद का, बेहेन का और घर का, तीन ज़िम्मेदारियाँ थी. अरशद मेहनती था. उसने ज़िम्मेदारियाँ अदा की. अरशद इस ख्याल में रहता की हॉस्टल मिल जाए तो कम से किराये और महंगे खाने से बच जायेगा तो वो पैसा छोटी बेहेन की पढाई के लिए घर भेज दिया करेगा. स्कूल में छोटी बेहेन को रोज़ निकाल दिया जाता पर फीस नहीं पहुंच पाती. तब छोटी बेहेन का स्कूल छूट गया और उसने प्राइवेट पढाई शुरू की. अगर अरशद को हॉस्टल मिल जाता तो उसकी बेहेन की पढाई कभी नहीं छूटती इस बात का ग़म अरशद को हमेशा रहा.
अरशद को दूसरा साल चल रहा था पर उसे हॉस्टल नहीं मिला था. उसके बाद के आये हुए लोग जिनके नंबर भी अरशद से कम थे वो बड़े ठाट से होस्टल्स में रहते थे. अरशद ग़रीब था उसके पास पहनने के लिए भी कपडे नहीं होते थे. गरीब दर दर की ठोकरें खाता. जो बड़े बड़े बाप के बच्चे थे वो सब होस्टल्स में रहते थे पर उस गरीब को कोई होस्टल्स नहीं दे रहा था. अरशद ने ऑफिस के मुलाज़िम से सवाल किया की उसके बाद के आये हुए लोग हॉस्टल में कैसे पहुँच गए तो उन्होंने यूनिवर्सिटी से निकलवाने की धमकी देकर चुप कर दिया. अरशद समझदार था सब समझता था इस धांदली को. जिन लोगो को पहले रूम मिलता था वो किसी ना किसी के जुगाड़ से अंदर पहुँच जाते थे. अरशद अपना दर्द कभी किसी को नहीं बता पाया और अलीगढ मुनाफिक यूनिवर्सिटी के मुनाफिक कभी उसका दर्द जान नहीं पाये. दूसरे साल के आखिर में उसे रूम मिल गया. उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. वो पागलो की तरह अपने कमरे में गया. हाथ में अपना सामन लिए जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुआ एक दहाड़ ने उसका इस्तक़बाल किया. अरशद तो घबरा गया. पता चला हॉस्टल में सीनियर और जूनियर का माहोल है. सीनियर से इजाज़त मिलने पर ही उसे कमरे में रहने की इजाज़त मिलेगी.
अरशद रोज़ कमरे के सीनियर के पास इजाज़त लेने जाता और सीनियर उसे ये कहकर टाल देते अभी कुछ दिन रुको मेरा भाई घर से आ रहा है. उसके जाने के बाद तुम कमरे में आ जाना. महीनों गुज़र गए पर उन सीनियर का भाई नहीं आया. चार महीने बाद उनका भाई आकर कमरे में रहने लगा. उसको रहते हुए भी महीने हो गए. अरशद देखता है की उनका भाई तो वापिस जाने का नाम ही नहीं ले रहा. अब उसका आखिरी साल था. इम्तिहान भी करीब थे. इसीलिए उसने फेरी करनी छोड़ दी थी. पैसे की किल्लत थी उसने सोचा जो जमा पूंजी है उसी से काम चल जायेगा. अरशद कमरे के सीनियर के पास गया तो उसने हमेशा की तरह फिर मना कर दिया. अब तो अरशद के गुस्से का ठिकाना ना रहा उसने ऑफिस जाकर एक अर्ज़ी प्रोवोस्ट को दाखिल की. उसकी अर्ज़ी देख कर प्रोवोस्ट ने आँख उठाकर अरशद को देखा फिर मुलाज़िम से उसके सीनियर को बुलवाया. अरशद को बाहर बैठने के लिए कहा गया. घंटो अंदर मीटिंग चली और हँसने की आवाज़े आती रही. बहुत देर बाद सीनियर भाई बाहर निकले और अपनी पूरी तनी हुई छाती लेकर प्रोवोस्ट ऑफिस से बाहर निकल गए. अरशद फिर से कुछ खोया खोया महसूस कर रहा था.
उस दिन के वाकये के बाद अरशद अलीगढ मुनाफ़िक़ यूनिवर्सिटी से बदज़न हो गया और बस इसी फिराक में रहने लगा की किसी तरह अलीगढ छोड़ देगा. उसका फाइनल रिजल्ट आने वाला था. इम्तिहान के बाद अरशद बहन को लेकर घर चला गया. घर पर खबर मिली की अरशद को अलीगढ मुनाफ़िक़ यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल मिला है. अरशद की कामयाबी से पूरा गाव ख़ुशी से झूम उठा. अरशद ये सुनकर पास पड़ी चारपाई पर बैठ गया. उसके पास सिवाए आंसुओं के और कुछ ना था. अरशद यूँ ही मुनाफ़िक़ों के उस गिरोह के बारे में सोचने लगा जिन्होंने उसे अलीगढ में इतनी तकलीफ दी और उसे एक रूम तक नहीं दिया. अरशद की कामयाबी पर दूसरा तोहफा उसे तब मिला जब उसे पता चला की उसे सिविल के इम्तिहान की तैयारी के लिए वजीफा मिला है. अरशद ने अलीगढ छोड़ दिया और दिल्ली में आ गया. दिल्ली की चिलचिलाती धुप और भागती दौड़ती ज़िन्दगी में दो साल कैसे बीते पता नहीं चला. अरशद सिविल के एग्जाम से फारिग हो गया था और रिजल्ट के आने तक एक नौकरी पर लग गया था.
सुबह सुबह उसके मोबाइल की घंटी से उसकी आँख खुलीं. अरशद देख कर चौक गया उसकी अम्मी पड़ोस के टेलीफोन से चार पांच बार कॉल कर चुकी थी. अरशद ने अम्मी से बात की तो अम्मी ने बताया की वो सारी रात सो नहीं सकी थीं. बेचैनी की वजह से सुबह का इन्तिज़ार कर रही थी. कहने लगीं, ''आज मेरे चाँद के इम्तेहान का नतीजा आने वाला है, बस सारी रात सजदे में पड़ी थी''. अरशद तो ये भूल ही गया था आज उसका सिविल के इम्तिहान का रिजल्ट आने वाला है. अम्मा से फ़ोन पर बात करके अरशद का दिल किसी काम में नहीं लगा और उसने ऑफिस में फ़ोन करके छुट्टी ले ली. अरशद दोपहर का खाना खाकर लेटा ही था की उसके दोस्त की कॉल पर उसकी आँख खुलीं. दोस्त की आवाज़ सुनते ही अरशद के हाथ से फ़ोन छूट गया. अरशद का शरीर ज़मीन पर गिर गया. आँखों से आंसूं धार धार बहने लगे. आज अरशद की आँखों में अब्बा का मरा हुआ चेहरा, माँ और छोटी बहन की आँखों में आंसू, रिश्तेदारों की चालाकियां, हॉस्टल के सीनियर का परेशान करना, प्रोवोस्ट की हंसी, बारादरी की फेरी, सब याद आ रहा था. आज अरशद आई ऐ एस अफसर बन गया था यानि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर. 
अरशद ने मंसूरी से ट्रेनिंग पूरी करके आई ऐ एस की सर्विस ज्वाइन की. ये एक इत्तेफाक ही था की कुछ ही सालों बाद अरशद को अलीगढ ट्रांसफर किया गया. अरशद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के औहदे पर था. आज अरशद एक रॉयल ज़िन्दगी जीता था. इन दिनों यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. रात भर पूरी यूनिवर्सिटी छेत्रवाद की आग में धू धू कर जलती रही. अगली सुबह गिरफ्तारियां शुरू हुई. अलीगढ एडमिनिस्ट्रेशन का दखल पहली बार यूनिवर्सिटी में उस वक्त के वी सी की इजाज़त से हुआ.  अरशद पूरी फ़ोर्स के साथ यूनिवर्सिटी में दाखिल हुआ. ये एक इत्तेफाक ही था की दंगाई उसी हॉस्टल में ही पेठ बनाये हुए थे जिसमे अरशद को रूम नहीं दिया गया था. प्रॉक्टर की टीम को अंदर भेजा गया. सौ से ज़्यादा प्रॉक्टर की टीम ने दस लोगों को गिरफ्तार किया जिनमे अरशद को चौकाने वाली बात ये थी की उनमे वो सीनियर भी था जिसने उसे कमरे में घुसने नहीं दिया था. प्रॉक्टर की टीम उसको घसीट कर ले जा रही थी की अरशद ने आवाज़ लगाई-ऐ इधर आओ. क्या नाम है? जनाब! तस्ताग़ीर खान. मुझे पहचाना? तस्ताग़ीर खान के चेहरे पे चढ़ते उतरते रंग बता रहे थे की उसे शायद अरशद याद था.







(It is a fiction, resemblance to any person is just a coincidence.) By: Yasir Arafat Turk